कानपुर. आईआईटी कानपुर में पीएचडी की छात्रा आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब हॉस्टल के कमरे के भीतर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. छात्रा प्रियंका (29) का का शव फंदे से लटक रहा था. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया. जानकारी के मुताबिक छात्र पीएचडी कर रही थी, हालांकि अभी तक छात्र के सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आ पाई है.
वहीं पुलिस ने जब पूरे मामले में सहपाठियों से बात की तो उन्होंने भी कुछ नहीं बताया. जानकारी के मुताबिक सुसाइड करने वाली छात्र झारखंड के दुमका की रहने वाली थी. 10 दिन पहले ही उसने कानपुर आईआईटी में एडमिशन लिया था. फिलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. इस घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है. हालांकि घटना के बाद कहीं ना कहीं आईआईटी प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि बीते दो महीने के अंदर आत्महत्या का यह तीसरा मामला है.
दिसंबर के तीसरे हफ्ते में उड़ीसा निवासी शोध फैकल्टी सदस्य डॉक्टर पल्लवी ने भी आत्महत्या की थी, जबकि जनवरी के पहले हफ्ते में मेरठ के पीएचडी छात्र ने कैंपस के अंदर जान दे दी थी, तो वहीं अब पीएचडी की छात्रा प्रियंका ने भी आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.