रायपुर| संवाददाताः रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आकाश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. आकाश शर्मा वर्तमान में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनका मुकाबला भाजपा के सुनील सोनी से होगा.
कांग्रेस ने इस बार युवा चेहरा पर दांव खेला है. आकाश पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.
आकाश शर्मा ने टिकट की रेस में आगे चल रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद दुबे को मात दी है.
रायपुर दक्षिण सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. वहीं 25 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
रविवार को प्रत्याशी चयन को लेकर रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई थी.
इस बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस ने हाईकमान को तीन नामों का पैनल बनाकर भेजा था.
उसी समय कहा गया था कि प्रत्याशी के नाम की घोषणा आलाकमान की ओर से की जाएगी.
जिसके बाद मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस फैसले पर अंतिम मुहर लगाई.
The post आकाश शर्मा होंगे रायपुर दक्षिण से कांग्रेस उम्मीदवार appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.