रायपुर. हेल्थ फ़िटनेस और स्वच्छता का संदेश देने रविवार की सुबह रायपुर स्मार्ट सिटी की टीम के साथ रन ग्रीन और इनर व्हील के साथ सभी आयु वर्ग के लोग पंडरी के आक्सीज़ोन में एकत्र हुए । जुंबा , योगा और आउट्डोर गेम्स के साथ रायपुरियंस ने जमकर पसीना बहाया।शहर को पान गुटखे के पीक से बचाने की मुहिम से सभी को जोड़ने इनर व्हील की महिलाओं ने स्मार्ट सोल्यूशन के तौर पर स्मार्ट अप द्वारा तैयार किए गए स्मार्ट स्पिट बिन और स्पिट कप निःशुल्क वितरित किए। लोगों को यह समझाईश भी दी गयी कि सड़कों या सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों, सड़कों को थूककर बदरंग करने वालों को टोकें और शहर को साफ़ सुथरा रखने में नगर निगम के हर मुहिम में अपना साथ देकर ज़िम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएँ। रायपुर स्मार्ट सिटी के जी एम आशीष मिश्रा , इनर व्हील की प्रेसिडेंट साक्षी जैन ,रन ग्रीन के प्रोग्राम हेड इब्राहिम सहित रायपुर स्मार्ट सिटी , नगर निगम, डिकेथेलॉन की टीम के साथ बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए ।