टॉम क्रूज के फैंस को उनकी फिल्मों का इंतजार बेसब्री से रहता है। एक्टर के जबरदस्त एक्शन और स्टंट की दुनिया दिवानी है। खासकर, उनको पॉप्युलर एक्शन फ्रेंचाइजी ‘मिशन इंपोसिबल’ के लिए जाना जाता है। सिरीज के हर पार्ट में एक्टर का नया रूप और हैरतअंगेज स्टंट देखने को मिलता है जो हमेशा के लिए यादगार बन जाता है। इसी कड़ी में अब फ्रेंचाइजी के आखिरी पार्ट का टीजर-ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
ट्रेलर में टॉम क्रूज के सामने एक बार फिर नई चुनौती है। फिल्म के आखिरी पार्ट का नाम ‘मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ है। ट्रेलर में टॉम कह रहे हैं, “हमारी जिंदगी किसी एक काम से जाहिर नहीं होती। जो चीजें हम चुनते हैं हमारी जिंदगी उन सब चीजों का एक सम-अप है। आप जो कुछ भी थे, आपने जो कुछ भी किया, वो यहां तक पहुंच चुका है।” इस बार एक्टर अपने मिशन को पूरा करने गहरे समंदर में उतरने वाले हैं। खास बात ये भी है कि 62 साल के टॉम क्रूज के अंदर एक्शन का कीड़ा अब भी खतरनाक स्टंट करने से पीछे नहीं हटता।
टॉम क्रूज की बात सुन फैंस हुए इमोशनल
ट्रेलर के अंत में टॉम कहते नजर आ रहे हैं, “मैं चाहता हूं कि आप मुझपर एक आखिरी बार भरोसा करें”। एक्टर की ये लाइन सुनकर फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं। माना जा रहा है कि ये फिल्म मिशन इंपोसिबल की आखिरी किश्त होने वाली है। ट्रेलर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा, “ये एक पूरे दौर का अंत है। किंग अपना आखिरी शब्द कहेगा”। वहीं एक ने लिखा, “एक आखिरी मिशन, लेकिन लीजेंड हमेशा रहते हैं”। बता दें कि फिल्म 23 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज की जाने वाली है।
1996 में शुरु हुई थी पॉप्युलर एक्शन फ्रेंचाइजी
भले ही ये ‘मिशन इंपोसिबल’ की आखिरी फिल्म हो लेकिन फैंस के दिलों में फिल्म के लिए जो खास जगह है वो हमेशा रहेगी। इस एक्शन फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 1996 में हुई थी। मिशन इम्पॉसिबल का दूसरा पार्ट साल 2000 में आया था। वहीं तीसरी फिल्म 2005 में रिलीज की गई थी। चौथी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल छह साल के गैप पर 2011 में थिएटर्स में पहुंची थी। इस फ्रेंचाइजी में अनिल कपुर ने भी एक कैमियो रोल प्ले किया है। पांचवा पार्ट और छठा पार्ट 2015 और 2018 में रिलीज हुआ था। फिल्म का सातवा पार्ट पिछले साल 2023 में आया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
The post आखिरी मिशन पर लौट रहे Tom Cruise, रोमांच और एक्शन से भरपूर है मिशन इम्पॉसिबल 8 का टीजर-ट्रेलर appeared first on CG News | Chhattisgarh News.