रायपुर। राजधानी में बीजेपी ने आज से एक नए अभियान की शुरुआत की है। रायपुर पश्चिम विधानसभा से इस अभियान का आगाज किया गया है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता दूरबीन से विकास कार्य ढूंढ रहें हैं.
दर्जनभर गाड़ियों में कार्यकर्ता दूरबीन लेकर विधानसभा क्षेत्र में निकले हैं। इस अभियान के तहत बीजेपी कांग्रेस कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को ढूंढेगी। सरकार पर तंज कसते हुए मूणत ने कहा कि कहां है विकास? 36 हजार करोड़ का विकास कहां गया?