रायपुर। राजधानी रायपुर में निकलने वाली भव्य गणेश झांकी (Raipur Ganesh Jhanki) आज नहीं निकलेगी। बारिश के मौसम को देखते हुए झांकी कार्यक्रम को कल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब झांकी कल यानी 12 सितंबर को निकाली जाएगी।जिला-पुलिस प्रशासन और झांकी समितियों के बिच हुई चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया। इसकी जानकारी एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने दी है। आज के लिए जो रास्ते बंद किए गए थे उन्हें बहाल किए जा रहे है।
The post आज नहीं निकाली जाएगी Raipur में झांकी, जाने क्यों लिया गया फैसला? appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.