Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
आज नाम वापसी के अंतिम दिन अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में सात प्रत्याशियों ने नाम लिए वापस

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा
बुधवार को नाम वापसी के अंतिम दिन अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए नाम वापसी के आखिरी दिन कुल 7 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए। इस प्रकार अब कुल नौ प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।

इन प्रत्याशियों ने वापस लिया नाम
निर्वाचन आयोग के मुताबिक नरेश भारती ने मंगलवार को ही नाम वापस ले लिया था। बुधवार को नवीन मरकाम निवासी पांडुपिपरिया पो बिजोरी तहसील तामिया, भगवान दास भारती निवासी वार्ड नंबर 30 कोलाढाना छिंदवाड़ा, जतन उइके निवासी नांदनवाड़ी जिला पांढुर्णा, धर्मेंद्र निवासी सदर बाजार शिवगढ़ तहसील सैलाना जिला रतलाम और अन्नेसरी धुर्वे निवासी हड़ाई ने नाम वापस लिए हैं।

कांग्रेस ने तैयार कर रखा था बैकअप प्लान
कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इनवाती के बैक अप में कुछ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिसमें पांढुर्णा के पूर्व विधायक जतन उइके, नवीन मरकाम के नाम शामिल थे, लेकिन धीरन शाह इनवाती का नामांकन सही पाया गया है तो बाकी ने नाम वापस ले लिए। 10 जुलाई को अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव होंगे।

अब ये प्रत्याशी मैदान में
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के बाद अब 9 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। बचे हुए प्रत्याशियों में निर्दलीय अतुल राजा उइके , राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से रीता कमलेश मरकाम, जनसेवा गोंडवाना पार्टी से राजकुमार सरेयाम , गोंडवाना गणतंत्र पार्टीस से देवीराम भलावी, अहिंसा समाज पार्टी से चंद्रदीप तेकाम, धीरन शाह इनवाती कांग्रेस और कमलेश शाह भाजपा से प्रत्याशी हैं। निर्दलीय पनवशाह सरेयाम, शोभाराम भलावी मैदान में है।

निर्वाचन अधिकारी हेमकरण धुर्वे के पास आपत्ति आई थी
निर्वाचन अधिकारी हेमकरण धुर्वे के पास भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह और कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र शाह इनवाती को लेकर आपत्ति आई थी, आपत्ति के निराकरण के बाद ये निर्णय लिया गया। कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र शाह इनवाती को लेकर आपत्ति थी कि उन्होंने बटका सोसाइटी के सेल्समैन के पद से इस्तीफा दिए बिना ही नामांकन दाखिल कर दिया। भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को लेकर आपत्ति आई थीं कि उन्होंने नामांकन में जानकारी छिपाई।

दोनों की तरफ से निर्वाचन अधिकारी को जवाब प्रस्तुत किया
कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ आपत्ति को लेकर कांग्रेस नेताओ ने नियमावली की जानकारी दी, जिसके बाद आपत्ति खारिज कर दी गई। इसे लेकर दिन भर गहमा गहमी का माहौल रहा। कांग्रेस प्रत्याशी की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता जेपी धनोपिया, अशोक तिवारी और राजकुमार मिश्रा की तरफ से रिटर्निंग ऑफीसर हेमकरण धुर्वे को आपत्ति पेश की गई, जिसके बाद भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता सुबोध श्रीवास्तव अंशुल जैन अली रिजवी ने अपनी तरफ से निर्वाचन अधिकारी को जवाब प्रस्तुत किया।

निर्दलीय दीपेश भारती का नामांकन सही भरा न होने से रिजेक्ट हुआ
अमरवाड़ा में उप चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों के नामांकन फार्म सही पाए गए थे। यहां कुल 17 उम्मीदवारों ने 26 नामांकन भरे थे। निर्दलीय दीपेश भारती का नामांकन सही भरा न होने से रिजेक्ट हुआ। इसके अलावा शोभाराम भलावी और नवीन मरकाम के नामांकन कांग्रेस प्रत्याशी और निर्दलीय के तौर पर भरे थे, जिसमें से दोनों के निर्दलीय नामांकन फार्म रिजेक्ट हो गए।

The post आज नाम वापसी के अंतिम दिन अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में सात प्रत्याशियों ने नाम लिए वापस appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=151031&utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=today-on-the-last-day-of-withdrawal-of-nomination-seven-candidates-withdrew-their-nominations-in-the-amarwara-assembly-by-election