फिल्म ‘पुष्पा 2’ के लॉन्च कार्यक्रम को लेकर पटना के युवाओं में काफी उत्साह है। गांधी मैदान में इस कार्यक्रम के दौरान एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर सारे इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।
फिल्म ‘पुष्पा-2: द रूल’ का इंतजार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन काफी बड़ा है। आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत और सुकुमार के निर्देशन वाली इस फिल्म का ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में रिलीज होने जा रहा है। फिल्म ‘पुष्पा 2’ के निर्माताओं ने बीते दिनों चौंकाते हुए जानकारी साझा की थी कि फिल्म ट्रेलर न तो मायनगरी मुंबई में रिलीज होगा और न ही हैदराबाद या दिल्ली में।
जब उनके द्वारा ये बताया गया कि फिल्म का ट्रेलर बिहार की राजधानी पटना में रिलीज होगा, तो कई फैंस को काफी सुखद आश्चर्य हुआ। इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। पटना में बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। फैंस के लिए बड़ी बात यह है कि सुपर स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी पटना आ रही हैं।
हमलोग पहली बार बिहार में कोई कार्यक्रम कर रहे
फिल्म ‘पुष्पा 2’ के निर्माताओं ने एक पोस्ट साझा कर बताया कि अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम आज यानी रविवार को को पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे के बाद शुरू होगा, जिसमें भारी संख्या में फैंस के उमड़ने की उम्मीद है। वहीं फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बाबू शाही ने पटना जिला प्रशासन के सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया है। कहा कि हमलोग पहली बार बिहार में कोई कार्यक्रम कर रहे हैं। पूरी टीम काफी उत्सुक है। इसके लिए गांधी मैदान में सभी तैयारियां पूरी हो गई है।
मुफ्त पास दिखाकर मिलेगी इंट्री
फिल्म ‘पुष्पा 2’ के लॉन्च कार्यक्रम को लेकर पटना के युवाओं में काफी उत्साह है। गांधी मैदान में इस कार्यक्रम के दौरान एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर सारे इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। गांधी मैदान के गेट नंबर 10 से लोगों को इंट्री मिलेगी। इंट्री गेट पर ही काउंटर बनाए गए हैं। यहां से लोग मुफ्त में पास ले सकते हैं। रविवार शाम 5:00 से 5:30 बजे तक इंट्री दी जाएगी। कार्यक्रम रात 9:00 बजे तक चलेगा।
The post आज पटना में लॉन्च हो रहा ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर appeared first on CG News | Chhattisgarh News.