आज से छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की शुरुआत हो रही है। आज यानी 7 जून से 16 जून तक इसके मैच खेले जाएंगे। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि होंगे। शुभारम्भ कार्यक्रम में फेंमस सिंगर बी प्राक भी अपनी प्रस्तुति से चार चाँद लगाएंगे। पहला मैच रायपुर राइन्होज और बिलासपुर बुल्स टीम के बीच खेला जाएगा। यह आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से किया जा रहा है। इस लीग के सारे मैच नया रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होंगे।