लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे सैफई में होगा. अभी उनके पार्थिव शरीर को मुलायम के सैफई आवास पर रखा गया है. पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक सैफई के मेला ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.इस दौरान लोकसभा स्पीकर समेत कई राज्यों के सीएम मौजूद रहेंगे।
मुलायम सिंह यादव ने सोमवार सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. पिछले कुछ दिनों से सपा नेता की हालत गंभीर बनी हुई थी.