नई दिल्ली। भारतीय सेना और पुलिस बलों द्वारा तीसरे आतंकवादी की संयुक्त मुठभेड़ के बाद पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर भारी गोलीबारी करके संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है. अब तक दो आतंकवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, हालांकि सीमा पार से गोलीबारी के कारण तीसरे आतंकवादी का शव अभी भी बरामद नहीं किया जा सका है.