नई दिल्ली। भारत के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शनिवार (6 जनवरी) को अपने सूर्य मिशन आदित्य-एल1 को पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किलोमीटर दूर अपनी गंतव्य कक्षा लैग्रेंज प्वाइंट -1 में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है. ‘एल1 प्वाइंट’ पृथ्वी और सूर्य के बीच की कुल दूरी का लगभग एक प्रतिशत है. आदित्य-एल1, सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित भारतीय वेधशाला (First Space-based Indian Observatory) के रूप में कार्य करेगा. इसरो के अधिकारियों के अनुसार, L1 प्वाइंट के चारों ओर हेलो कक्षा में एक उपग्रह को बिना किसी बाधा या ग्रहण के लगातार सूर्य को देखने की बड़ी सुविधा होती है.
आदित्य एल1 मिशन आगे क्या करेगा?
अधिकारियों के अनुसार, आदित्य एल1 अंतरिक्ष यान अब क्रूज चरण से ऑर्बिट फेज में अपना ट्रांजिशन शुरू करेगा, जिसके बाद यह सूर्य का अवलोकन करने का शुरुआत हो सकेगी. साथ ही उससे निकलने वाली तमाम तरह की चीजों की खोजबीन करेगा.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स की निदेशक अन्नपूर्णी सुब्रमण्यम ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि “हेलो ऑर्बिट स्थापित हो चुका है. यह आदित्य एल1 की यात्रा में बेहद ही खास और अहम क्षण है. अब इसके ट्रांजिशन के दौरान, हम सभी साइंस ऑपरेशंस करने में सक्षम होंगे. हम इंस्ट्रूमेंट ऑपरेशंस की प्रतीक्षा कर रहे हैं.”
आदित्य एल-1 को कक्षा में पहुंचने में लगा 4 माह का वक्त
आदित्य एल-1 को लैग्रेंजियन प्वाइंट 1 (एल1) तक पहुंचने में करीब 4 माह का वक्त लगा है. इस दौरान इसने 15 लाख किलोमीटर का सफर तय किया है. चंद्रयान-3 की तरह यह भी अलग-अलग ऑर्बिट से गुजरकर अपने गंतव्य तक पहुंचा है. आदित्य एल-1 को भी सीधे नहीं भेजा गया था.
पीएम मोदी ने दी वैज्ञानिकों को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को वैज्ञानिकों को उनकी ‘असाधारण उपलब्धि’ के लिए बधाई दी. पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ”भारत ने एक और उपलब्धि हासिल की. भारत की पहली सौर वेधशाला आदित्य-एल1 अपने गंतव्य तक पहुंची. यह सबसे जटिल और पेचीदा अंतरिक्ष अभियानों को साकार करने में हमारे वैज्ञानिकों के अथक समर्पण का प्रमाण है. मैं इस असाधारण उपलब्धि की सराहना करने में राष्ट्र के साथ शामिल हूं. हम मानवता के लाभ के लिए विज्ञान की नई सीमाओं को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे.”