Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
आधारशिला में ‘कलाम विदीन मी’ कार्यक्रम शुरू, कलाम के जीवन एवं विचारों से बच्चे ले रहे प्रेरणा

बिलासपुर । आधारशिला विद्या मंदिर में “कलाम विदीन मी” का शुभारंभ किए गया | इस कार्यक्रम में बिलासपुर के 15 से अधिक स्कूल भाग ले रहे हैं | यह (14 से 15अक्टूबर) दो दिवसीय कार्यक्रम है | कार्यक्रम में रोचक प्रतियोगिताएं जैसे – भाषण, वाद विवाद ,वाल ग्रेफिटी ,साइंस क्विज, विज्ञान प्रदर्शनी, रंगोली, ड्राइंग पेंटिंग, सोलो डांस, गायन, फैंसी ड्रेस, वालीवाल, हैंडबॉल, बॉस्केट बाल आदि आयोजित की जा रही है ।
कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय के चेयरमैन डा. अजय श्रीवास्तव, निदेशक एस.के जनास्वामी, प्रिंसिपल श्रीमती जी. आर मधुलिका एवं सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया | इसके साथ ही छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अवधेश त्रिवेदी,डी.एस.सीओ. रेलवे, सीएल जयसवाल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, बिलासपुर मौजूद रहे | साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पुर्नेंदु कुमार भट्ट, निदेशक, करियर शेपर, प्रयास विद्यालय प्रिंसिपल जी .अश्वनी कुमार , कृषि महविद्याल के डीन अभिषेक तिवारी, श्रीमती अनामिका शुक्ला, आदि मौजूद रहे | कार्यक्रम के दौरान छात्रों से रूबरू होते हुए अवधेश त्रिवेदी ने कहा कि हम सब के अंदर कलाम मौजूद हैं | हमें केवल उन्हें पहचानने की जरुरत है | उन्होंने छात्र जीवन से जुड़े कई समस्याओं, दुविधाओं आदि पर छात्र-छात्राओं से संवाद किया | अवधेश त्रिवेदी द्वारा कार्यक्रम के शुरुआत की घोषणा की गयी | अतिथियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन डॉ अजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को जागृत करना होता है । जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है और सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने सभी अतिथियों एवं जज का विद्यालय आगमन हेतु धन्यवाद् किया |
इसके पश्चात भाषण प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी | इसमें कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया | वाद-विवाद प्रतियोगिता पर्यावरण एवं ऑनलाइन गेमिंग जैसे विषयों पर आधारित था | साथ ही, हैंडबॉल, बास्केट बॉल एवं वॉली बॉल प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया | विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल एवं प्रयोग दर्शाए गये | दोपहर बाद आयोजित गायन प्रतियोगिता ने सभी आगंतुकों एवं छात्रों का मन मोह लिया |
कार्यक्रम का संचालन अरिहान, शिविका, अपर्णा गहवाई, अदिति शर्मा और अगस्त्य निगम द्वारा किया गया | कार्यक्रम के दौरान निर्णायक के रूप में कई विद्वान एवं अनुभवी लोग मौजूद रहे – संजय वैद्य, श्रीनिवास, धनञ्जय पाण्डेय, श्रीमति सोना सरकार, श्रीमति संस्कृति, श्रीमति मृणाल अरे, रत्नेश सिंह, मनीष श्रीवास्तव, अरुण भांगे, श्रीमति नेहा बेहार, आदि |
संस्था के निदेशक एस. के जनास्वामी ने बताया कि कल कई प्रतियोगिताओं का फाइनल आयोजित किया जाना है | उन्होंने बिलासपुर के सभी विज्ञान एवं कला प्रेमियों एवं अभिभावकों को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया |

The post आधारशिला में ‘कलाम विदीन मी’ कार्यक्रम शुरू, कलाम के जीवन एवं विचारों से बच्चे ले रहे प्रेरणा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/children-are-taking-inspiration-from-kalams-life-and-thoughts/