आने वाले तीन घंटों में छत्तीसगढ़ में बादल जमकर बरस सकते हैं। राजधानी रायपुर में भी अच्छी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की संभावना जताई है। इनमें प्रदेश के बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरिमिरी भरतपुर, रायगढ़, सूरजपुर, सरगुजा ज़िले के लिए ऑरेंज अलर्ट साथ ही बलौदाबाज़ार, बलरामपुर, बेमेतरा ज़िले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिजली कड़कने के साथ गाज गिरने की भी संभावना है, इसलिए मौसम विभाग ने ज़रूरी सावधानियां बरतने की लोगों से अपील की है।