“आपके साथ फोटो खिंचाना है।” पखांजूर के बांदे की जनसभा में तख्ती लेकर पहुंची मासूम बच्ची
पखांजूर। “आपके साथ फोटो खिंचाना है।” लिखी तख्ती लेकर पहुंची मासूम बच्ची की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उसकी आकांक्षा पूरी करते हुए सुरक्षाकर्मियों को भेजकर बच्ची को मंच पर बुलाकर उसके साथ फोटो खिंचाया और उस पर स्नेह उड़ेलते हुए उसे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री साय पखांजूर के बांदे में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
The post “आपके साथ फोटो खिंचाना है।” पखांजूर के बांदे की जनसभा में तख्ती लेकर पहुंची मासूम बच्ची appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.