बिलासपुर—यदि आप जागरूक होंगे …तो अपराध मे निश्चित रूप से कमी आएगी…अपराधियों को सजा भी मिलेगी..यदि आपने ठान लिया है ..तो समाज से नशे की प्रवृति को भागने ही होगा…। यदि आपने नियम के अनुसार चलना सीख लिया तो यातायात दुर्घटना की संभावनाएं अपने आप कम हो जाएगी। यह बाते पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने तखतपुर स्थित बेलसरी में पुलिस प्रशासन के सहयोग से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कही। रजनेश सिंह ने कहा कि पुलिस आपके साथ है..फिर डर का सवाल ही नहीं उठता । बस हमें इसके सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है। इसके बाद अपराधियों की खैर नही है।
तखतपुर थाना क्षेत्र स्थित बेलसरी स्कूल में बिलासपुर पुलिस और मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिलासपुर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, आईपीएस सुमित कुमार, तखतपुर,कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय के अलावा थाना प्रभारी तखतपुर देवेश राठौर की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर स्कूल की बच्चियों ने काफी सुरम्य बनाया। इस दौरान पुलिस कप्तान ने बच्चियों की निष्ठा,विश्वास और ऊर्जा की जमकर तारीफ की। पुलिस कप्तान ने कहा कि जीवन में जितना स्वास्थ्य का महत्व है। उतना ही महत्व समाज को भी स्वस्थ्य बनाकर रखना है। यदि हम ठान लें तो स्वास्थ्य के साथ समाज भी स्वस्थ्य हो जाएगा। उन्होने कहा कि समाज को स्वस्थ्य रखने का अभिप्राय आस पास के वातावरण को स्वस्थ्य रखने से है। यह तभी संभव होगा जब हम जागरूक रहेंगे।
पुलिस कप्तान ने दुहराया कि लापरवाही से सड़क हादसा हुआ। पढ़कर और देखकर दुख होता है। हमारा प्रयास लगातार हादसों को टालना होता है। लेकिन यह तभी संभव है..जब हम ऐसा करने का संकल्प ले। हम हर माह सड़क दुर्घटना रोकने पखवाड़ा चलाते है। बावजूद इसके शराब के नशे में गाड़ी चलाते हैं। ऐसे में दुर्घटना को कोई टाल नहीं सकता है। इसका खामियजाज ना केवल परिवार को उठाना पड़ता है। बल्कि आस पास के वातावरण पर भी असर पड़ता है। इसलिए हमें नशा से दूर रहना होगा।
पुलिस कप्तान ने मार्मिक चेतना के अभिायन को जमकर सराहा। उन्ोहने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम में हमेशा और जब तब चलते रहना चाहिए। इके बाद वह दिन दूर नहीं जब हम दुर्घटनाओं पर जीत हासिल कर लेंगे। पुलिस कप्तान ने इस दौरान साइबर अपराध से बचने का भी टिप्स दिया।
कार्यक्रम को एडिशनल एसपी अर्चना झा ने भी संबोधित किया। उन्होने यातायात सुरक्षा के नियमों की जानकारी सबके साथ साझा किया। सड़क दुर्घटना से बचने और नशे वाहन नहीं चलाने के बारे में बताया। प्रशिक्षु आईपीएस सुमित कुमार ने कहा कि साइबर फ्रॉड से आजकल बहुत ज्यादा ठगी हो रही है। कोई भी आपके मोबाइल का नंबर या ओटीपी मांगे तो किसी भी सूरत में नहीं बताना है। पुलिस साइबर फ्रॉड रोकने के लिए लगातार शिविर का आयोजन कर रही है । उन्होंने कहा साइबर ठगी से बचने के लिए रुको सोचो एक्शन करो का स्लोगन पर चलकर डायल 1930 में शिकायत दर्ज करने को कहा।
कार्यक्रम को एसडीओपी नूपुर उपाध्याय ने भी संबोधित किया। नशे से होने वाली हानि, समाज में पडने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। बच्चों को गुड टच बेड टच से जागरूक कराया। कार्यक्रम का संचालन मार्मिक चेतन वेलफेयर सोसाएटी बिलासपुर की अध्यक्ष अंकिता पांडे ने किया। आभार प्रदर्शन नगर पालिका उपाध्यक्ष वंदना बाला सिंह ने किया। कार्यक्रम के अन्त में पुलिस कप्तान और अतिथियों ने बच्चियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर सम्मानित भी किया।