बिपत सारथी@पेंड्रा। आपसी विवाद के बाद नाती ने ही दादी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के कुडकई ग्राम का है। जहां आज सुबह 65 वर्षीय वृद्ध अमृता कश्यप अपने घर में की काम कर रही थी। तभी अमृता कश्यप की नाती विकास कश्यप विवाद करने लगा और आपसी विवाद के बाद गुस्से में आकर युवक विकास कश्यप ने कुल्हाड़ी से अपने दादी अमृता कश्यप के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। इस घटना में अमृता कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।