संदेश गुप्ता@धमतरी। इस चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में तमाम मुद्दों पर पक्ष विपक्ष के बीच बयानबाजी जैसी स्थिति है। धमतरी पहुँचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा नेता धरम लाल कौशिक ने राज्य सरकार पर निशाना साधा हैं सीएम बघेल ने कहा था कि देश मे संविधान खतरे में है, लोकतंत्र खतरे में है। इस पर धरम लाल कौशिक ने पलटवार करते हुए कहा कि आपात काल मे कत्लेआम हुआ। पत्रकार जेल भेजे गए। ऐसे में कांग्रेस ने लोकतंत्र पर बोलने का अधिकार ही खो दिया है।
लंबित आरक्षण विधेयक के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार बताते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने पूछा कि जिस क्वान्टिफाईएबल डाटा के कारण विधेयक लटका है आखिर सरकार उसे क्यो छुपा रही है।
बिरनपुर हिंसा पर कौशिक ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी से भागे हुए लोग छत्तीसगढ़ में शरण ले रहे हैं और अशांति फैला रहे हैं। ऐसे लोगो का सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है। लेकिन सरकार का इन्हें सरक्षण जरूर मिला हुआ है।