रायपुर। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इन दोनों का छत्तीसगढ़ में दो दिवसीय दौरा होगा। दोपहर 1.30 बजे केजरीवाल और मान रायपुर पहुंचेगे। वहां से अकलतरा के लिए रवाना होंगे। अकलतरा में प्रत्याशी के हित में करेंगे प्रचार और रोड शो करेंगे। इसके बाद बिलासपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। उसके बाद 4 नवंबर को मस्तूरी और कवर्धा में रोड शो करेंगे। फिर रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।