नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में जांच के लिए ईडी की टीम सुबह 7 बजे संजय सिंह के घर पहुंची और तलाशी अभियान जारी है. बता दें कि शराब घोटाले में ED के द्वारा दायर चार्टशीट में 3 जगह संजय सिंह का नाम है. हालांकि, अभी तक ईडी की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और एजेंसी ने इसकी जानकारी नहीं दी है कि यह छापेमारी किस मामले में चल रही है.
ED की चार्टशीट में 3 जगह संजय सिंह का नाम
दिल्ली के विवादित शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालयद्वारा दायर चार्टशीट में 3 जगह संजय सिंह का नाम है. इससे पहले संजय सिंह ने 3 मई को दावा किया था कि दिल्ली आबकारी मामले में ईडी ने अपनी चार्जशीट में उनका नाम गलती से जोड़ा था और इस मामले में ईडी ने उन्हें चिट्ठी लिखकर खेद जताया था. हालांकि, बाद में इस पर ईडी ने बयान जारी किया था और इस मामले पर जवाब देते हुए नोटिस वापस लेने के अलावा मीडिया में बयानबाजी ना करने को कहा था. ईडी ने बताया था कि चार्जशीट में सजंय सिंह का नाम 4 जगह लिखा गया था, जिसमें से तीन जगह नाम सही लिखा गया है, जबकि एक जगह राहुल सिंह की जगह गलती से सजंय सिंह का नाम दिया गया था, जिसे सही कर लिया गया है.