रायपुर| संवाददाताः मरीजों से उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड से नियम विरुद्ध राशि लिए जाने के कारण प्रदेश के 6 अस्पतालों का पंजीयन निरस्त किया गया है.
आरोप है कि इससे पहले इन अस्पतालों को नोटिस दिया गया था, जिसका उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया था.
राज्य नोडल एजेंसी द्वारा आयुष्मान स्वास्थ्य योजनांतर्गत नियम विरूद्ध कार्य करने वाले अस्पतालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
इसी कड़ी में राज्य के 6 अस्पतालों के खिलाफ नियम विरुद्ध काम करने की शिकायत मिली थी.
इन अस्पतालों के खिलाफ अनावश्यक रुप से अधिक राशि वाले पैकेज ब्लॉक करने, ओपीडी के मरीजों को अनावश्यक आईपीडी में ब्लॉक करने, बिना मरीज के पैकेज ब्लॉक करने, बिना विशेषज्ञ व सुविधा के ही संबंधित पैकेज ब्लॉक करने, अनावश्यक आईसीयू के पैकेज ब्लॉक करने, अस्पताल में गंदगी के साथ ही अतिरिक्त नगद राशि लेने की शिकायत मिली थी.
जिसके कारण इन अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.
स्वास्थ्य विभाग का आरोप है कि नोटिस का इन अस्पतालों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद इन अस्पतालों का योजना अंतर्गत पंजीयन निरस्त किया गया गया है.
The post आयुष्मान कार्ड से लिया ज्यादा पैसा, 6 अस्पतालों का पंजीयन निरस्त appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.