नई दिल्ली 11 सितम्बर। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज देने को मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए कहा इस फैसले से वरिष्ठ नागरिकों को पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इससे देश के लगभग साढे चार करोड़ परिवार और छह करोड़ वरिष्ठ नागरिक लाभांवित होंगे।
पात्र वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना के तहत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जाएगा।
The post आयुष्मान भारत के तहत 70 वर्ष के अधिक के लोगो को स्वास्थ्य कवरेज देने की मंजूरी appeared first on CG News | Chhattisgarh News.