राजू निराला@बिलाईगढ़। नगर पंचायत भटगांव में आवारा कुत्ते का आतंक देखने को मिला। जहाँ कुत्ते ने छः लोंगों को काटकर घायल कर दिया। घायलों को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में भर्ती कराया गया। जहाँ सभी का ईलाज जारी है। और वही लोगों को अपील किया जा रहा है कि कुत्ते से सावधान रहे ।