Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
आसमान से जमीन तक हजारों जवानों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी, 35 किलोमीटर के दायरे में इंच-इंच की पहरेदारी

नई दिल्ली। जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले हर एक मेहमान की हिफाजत के लिए दिल्ली पुलिस समेत तमाम एजेंसियां पूरी तरह से तैयार हैं. जमीन से लेकर आसमान तक और सूरज से लेकर चांद की रोशनी तक में जहां कहीं भी कोई खतरा हो, उससे निपटने के लिए पूरी तैयारी है. बस यूं समझ लीजिए कि इंच इंच की पहरेदारी है.   

दिल्ली में जुट रहे हैं दुनिया के ताकतवर नेता
दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देश के नेता. नेताओं के साथ 1200 हाई लेवल डिगनिटरीज़. एक लाख स्टाफ-डेलीगेशन. करीब 500 वीवीआईपी कारों का काफिला. वीवीआईपी मेहमानों के रुकने के लिए 23 पांच सितारा होटल. दिल्ली का 35 किलोमीटर का इलाका और भारत मंड़पम की एक छत. 80 के दशक के बाद ये पहला मौका है, जब दुनिया के बीस सबसे ताकतवर नेता दिल्ली में एक साथ एक ही छत के नीचे पूरे दो दिन रहेंगे. 

35 किलोमीटर के दायरे में इंच-इंच पहरेदारी
भारत मंडपम के अंदर इन दो दिनों में जो भी बातचीत हो. लेकिन इस दौरान पूरी दिल्ली खास कर दिल्ली के कुल 35 कलोमीटर के इंच-इंच इलाके में एक साथ पचास हज़ार निगाहों की नज़र बस एक ही चीज़ पर होगी.. ख़तरा. ज़मीन के नीचे से लेकर ज़मीन के ऊपर तक, रोशनी से लेकर हवा तक, 35 किलोमीटर के दायरे में झांकने वाली हर खिड़कियों तक जहां भी ज़रा सा भी खतरा महसूस होगा, उससे निपटने और उसे निपटाने की भरपूर तैयारी हो चुकी है. 

एंटी ड्रोन सिस्टम की तैनाती
बाकायदा डीसीपी रैंक के अफसर हथियारों की क्वालिटी को बार-बार चेक कर रहे हैं. ये सब इसलिए किया जा रहा है कि ताकि किसी भी इमरजेंसी में सुरक्षा कर्मियों को हथियारों या फिर किसी भी चीज की सप्लाई चेन में रुकावट ना आए. जमीन पर तैयारी के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां हवाई खतरों को भी लेकर सतर्क हैं. दिल्ली में प्रगति मैदान से लेकर के प्रधानमंत्री निवास के पूरे एरिया को नो फ्लाइंग जोन में डाला गया है. यानी कोई भी ऐसा ऑब्जेक्ट जिसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है, वह इस इलाके में उड़ेगा तो उसे फौरन गिरा दिया जाएगा. इसके लिए एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाया गया है.

मेहमानों के होटलों में अंदर-बाहर ट्रेंड कमांडो तैनात
अगर मेहमानों के होटल पर कोई  हमला होता है तो वहां से उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए वायू सेना के चॉपर को भी तैयार रखा गया है. साथ ही हर होटल में अंदर और बाहर खास ट्रेंड कमांडो तैनात किए गए हैं. इसके अलावा विदेशी मेहमानों के अपनी सीक्रेट सर्विस और सुरक्षा के इंतजाम अलग हैं.

https://khabar36.com/responsibility-of-security-on-thousands-of-soldiers-from-sky-to-ground/