नितिन@रायगढ़। नगर देवी बूढ़ी माई का ऐतिहासिक मंदिर हर साल की तरह इस साल की शारदीय नवरात्रि में भक्तो की आस्था का मुख्य केंद्र बना हुआ है। नवरात्रि के पहले दिन ही यहां हजारों की संख्या में भक्त माता का दर्शन और पूजन करने आए। यहां आने वाले भक्तों में शहर के अलावा उड़ीसा और प. बंगाल के भक्त शामिल रहे।
सभी ने पूरे भक्ति भाव से माता का दर्शन और पूजन किया। विशेष बात यह रही की इस ऐतिहासिक मंदिर के पास स्थित करबला तलाब की साफ सफाई को लेकर देवी भक्तों ने चिंता जताई। उनका कहना था कि साल दर साल करबला तालाब अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। मंदिर प्रबंधन को इसकी साफ सफाई पर ध्यान देकर इसे इसके पुराने स्वरूप में वापस लाना चाहिए।
वहीं मंदिर प्रबंधन के कार्यकारी अध्यक्ष राजू पांडे ने बताया कि आज नवरात्री का पहला दिन है नगर देवी बूढ़ी माई के दर्शन के लिए पूरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओ की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली है। मंदिर में हर साल बड़ी संख्या में भक्त मनोकामना ज्योति जलवाते हैं। इस साल भी सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने मनोकामना ज्योति जलाई है। आज मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन माता के शैलपुत्री रूप का पूजन किया गया।