कबीरधाम। पांडातराई थाना के मोहगांव में तीन मंदिरों से रातों रात शिवलिंग की चोरी होने की सनसनीखेज खबर साामने आई है। जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सूचना मिलते ही
एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा और शिवलिंग की खोजबीन शुरू की गई तो गांव के ही फोंक नदी से दो शिवलिंग बरामद कर पुनः मंदिर में यथावत स्थापित किया गया है। वहीं तीसरे शिवलिंग की तलाश अभी भी जारी है।
ग्रामीणों ने मांग किया है कि शिवजी को खंडित करने वालों पर कड़ी कारवाई होना चाहिए। साथ ही गांव में पुलिस की भारी बल की तैनाती मौजूद है। डीएसपी पंडरिया पंकज पटेल ने कहा है कि पुलिस टीम नदी में अभी तक रेस्क्यू कर रही है और तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ जारी है। बता दें कि कवर्धा में संप्रदायिक माहौल बिगड़ने में देरी नहीं लगती जिसे देखते हुए प्रशासन शख्त है और किसी भी प्रकार के उपद्रव को रोकने के लिए पुलिस दल तैनात किया गय है।