14.02.24| आस्था स्पेशल ट्रेन श्री रामलला के दर्शन के लिए दूसरी बार रायपुर से अयोध्या रवाना हो गई है। रायपुर के प्लेटफार्म नंबर 7 से ट्रेन को रवाना किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस दौरान उनके साथ संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री टंकराम वर्मा, रामलला दर्शन समिति के प्रदेश संयोजक धरमलाल कौशिक, सहसंयोजक लक्ष्मी वर्मा के साथ रायपुर संभाग के विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन 4 फरवरी को दुर्ग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। इस ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना होने वाले राम भक्तों में खुली का माहौल देखने को मिला था। राम भक्तों के लिए तकिया, चादर, कंबल के साथ चाय-नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रखी गई है। राम भक्तों के लिए प्रदेश सरकार ने अयोध्या में रुकने की व्यवस्था भी की है।