राजधानी में इंडिगो के विमान में एयर होस्टेस से बदसलूकी की गई। हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के मुताबिक इंडिगो का विमान हैदराबाद से पटना आ रहा था। उसमें सवार यात्री ने एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद उसने खुद को टॉयलेट में लॉक कर लिया। विमान कर्मियों ने लैंडिंग के पहले एयरपोर्ट सिक्योरिटी को इसकी जानकारी दे दी।
वहीं जैसे ही विमान पटना एयरपोर्ट पर उतरा, यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में पता चला कि वो मानसिक रूप से बीमार है। उसके पास से कुछ दवाएं और डॉक्टर की पर्ची भी मिली है। जिसकी पड़ताल पुलिस कर रही।
मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट संख्या 6ई 126 में ये घटना हुई है। आरोपी का नाम कमर रेयाज है। जब विमान हवा में था, तो वो एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी कर रहा था। उसने पूछताछ में बताया कि वो एयर होस्टेस की सुंदरता देखकर उनसे बातचीत करने गया था। फिलहाल उसको हिरासत में रखकर जांच की जा रही।