Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
इंडियन आर्मी से खत्म होंगी ब्रिटिश काल की परंपराएं, सेना करने जा रही है वर्दी और रेजीमेंट के नामों जैसे बड़े बदलाव
इंडियन आर्मी से खत्म होंगी ब्रिटिश काल की परंपराएं, सेना करने जा रही है वर्दी और रेजीमेंट के नामों जैसे बड़े बदलाव

नई दिल्ली। आज भी भारत में कई प्रथाएं ब्रिटिश हुकूमत के समय से चली आ रही हैं। आजाद हिंदुस्तान में भी इनको ढोया रहा है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशों के अनुरूप जनरल मनोज पांडे के नेतृत्व में भारतीय सेना ने औपनिवेशिक काल की प्रथाओं और इकाइयों व रेजिमेंटों के नामों से छुटकारा पाने की प्रक्रिया शुरू की है।

भारत में अब भारतीय सेना पुराने नियमों और नीतियों की समीक्षा करने जा रही है। ये नियम और नीतियां ब्रिटिश काल से चली आ रहीं हैं। इस बैठक में यूनिटों और रेजीमेंटों के नामों की भी समीक्षा की जाएगी। भारतीय सेना की तरफ से आए बयान में कहा गया कि कुछ विरासत प्रथाओं की समीक्षा की आवश्यकता होती है, जैसे औपनिवेशिक और पूर्व-औपनिवेशिक काल से रीति-रिवाज, परंपराएं, सेना की वर्दी…

सेना की ओर से कहा गया कि सदियों पु्राने चली आ रही चीजों को बदलाव की आवश्यकता होती है. सेना की कुछ इकाइयों के अंग्रेजी नाम, नाम बदलना इमारतों, प्रतिष्ठानों, सड़कों, पार्कों सहित सभी की समीक्षा की जाएगी। सेना मानद कमीशन और बीटिंग रिट्रीट और रेजिमेंट सिस्टम जैसे समारोहों की भी समीक्षा करेगी। सेना ने कहा कि पुरानी और अप्रभावी प्रथाओं से दूर जाना आवश्यक है। यूनिट में नाम और प्रतीक चिन्ह, औपनिवेशिक काल के शिखर के साथ-साथ अधिकारियों की मेस प्रक्रियाओं और परंपराओं और रीति-रिवाजों की भी समीक्षा होगी।

आज होने जा रही है अहम बैठक

सूत्रों के मुताबिक सेना के एडजुटेंट जनरल लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोनप्पा की अध्यक्षता में आज बैठक होने वाली है। आज इस इस आंतरिक बैठक में इस मुद्दे पर विस्तृत बातचीत हो सकती है। जानकारी के मुताबिक यह प्रयास अमृत काल के तहत हो रहा है। 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की आजादी के 75वें वर्ष को आजादी का अमृतकाल कहा था। इसके तहत भारत में आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाया गया था।

https://theruralpress.in/2022/09/21/british-era-traditions-will-end-with-indian-army-army-is-going-to-make-major-changes-like-uniforms-and-names-of-regiments/