इंदौर शहर में चोरों ने बंदूक दुकान को निशाना बनाया। वे यहां से सौ कारतूस और एक बंदूक ले गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है और बदमाशों की तलाश कर रही है।
बताते हैं कि चोरी की यह वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रानीपुरा में हुई। गुरुवार रात बदमाश बंदूक की दुकान में घुसे थे। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में एक आरोपित की तस्वीर कैद हो गई है। पुलिस उसके आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। दुकान के आसपास लगे दूसरे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी पुलिस देख रही है।