नई दिल्ली। इंडिया ने भारत से तेल अवीव के लिए अपनी निर्धारित उड़ानें 30 नवंबर तक निलंबित कर दी हैं। यें उड़ानें सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को हैं। एयरलाइन ने पिछले महीने इजरायल-हमास के बीच बढ़ते संघर्ष के मद्देनजर वहां से भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार के ऑपरेशन अजय के तहत दिल्ली से तेल अवीव के बीच कुछ उड़ानें संचालित की थीं। बता दें कि गाजा पट्टी में स्थित शरणार्थी शिविर पर इजरायली सेना के हमले में 40 लोग मारे गए हैं। यह हमला शनिवार-रविवार की रात उस समय हुआ जब शिविर में ज्यादातर शरणार्थी सो रहे थे । मारे गए लोगों में कई महिलाएं और बच्चे हैं। संवेदनशील स्थानों पर हो रहे इजरायली सेना के हमलों से आकुल अरब देशों ने एक बार फिर गाजा में युद्धविराम की मांग की है। लेकिन, इजरायल व अमेरिका ने इस मांग को खारिज कर दिया है।