खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में अब महज 2 दिन बाकि हैं। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नौ फरवरी को खेला जाएगा। यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा । इस सीरीज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का भाग्य तय होगा। अगर टीम इंडिया दो या तीन टेस्ट को जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लेती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी। इस दौरान मैदान पर दुनिया के दो दिग्गज गेंदबाजों के बीच लड़ाई भी देखने को मिलेगी।
भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक स्पिनर नाथन लियोन के बीच टक्कर होगी। दोनों के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने की होड़ होगी। साथ ही ये खिलाडी भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के एक बड़े रिकॉर्ड जरूर तोड़ना चाहेंगे। उन्होंने 20 मैचों में 111 विकेट लिए थे। लियोन ने 22 मैच में 94 और अश्विन ने 18 मैच में 89 विकेट लिए हैं। ऐसे में दोनों के पास कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। पूर्व भारतीय कप्तान से आगे निकलने के लिए लियोन को 18 विकेट चाहिए। वहीं, अश्विन को 23 विकेट झटकने होंगे।
हरभजन से भी आगे निकल सकते हैं लियोन-अश्विन
अश्विन और लियोन के पास पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ने का मौका होगा। हरभजन ने 18 मैचों में 95 विकेट लिए थे। उन्हें पीछे छोड़ने के लिए लियोन को दो और अश्विन को सात विकेट चाहिए।
रोहित शर्मा और अश्विन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
अनिल कुंबले- 111
हरभजन सिंह- 95
रविचंद्रन अश्विन- 89*
कपिल देव- 79
रविंद्र जडेजा- 63*
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच, 9 से 13 फरवरी (नागपुर)
दूसरा मैच, 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
तीसरा मैच, 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
चौथा मैच, 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद