सरगुजा ज़िले में इलाज के बहाने एक ढोंगी बाबा ने छात्रा को अपनी हवस का शिकार बना लिया। बताया जा रहा है कि- आरोपी ढोंगी बाबा तंत्र-मंत्र और झाड़फूकके नाम पर, बड़े से बड़े रोगों को दूर करने का दावा किया करता था। उसकी चर्चा को सुनकर नाबालिग छात्रा अपनी बहन का इलाज कराने के लिए अपने परिजनों के साथ ढोंगी बाबा के पास जाया करती थी। लेकिन परिवारवालों और छात्रा को क्या पता था कि- जिसके पर वो ठीक होने जा रहे हैं, वो उनको ज़िंदगी भर का दर्द दे देगा। छात्रा पर ढोंगी बाबा की नीयत खराब हो गई और वो उसे लेकर फ़रार हो गया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है और उसके कब्ज़े से छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है।
डोंगी बाबा जिसका नाम मिट्ठू है उसने ग्राम सिधमा में अपने तंत्र-मंत्र की एक दुकान लगा ली और कई लोग उसकी करतूत का शिकार हुए। लोग अपनी बीमारियां लेकर डोंगी के पास जाते रहे और आरोपी उन्हें ठगता रहा। जब छात्रा भी अंधविश्वास के चलते बाबा के पास अपने परिजन के साथ मिलकर इलाज करने पहुंची, तो वो एक नाबालिग को लेकर फ़रार हो गया और नाबालिग को बालिग बताकर शादी भी कर ली। परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी और आरोपी की गिरफ़्तारी हुई।