इसराइल पर शनिवार को हमास के किए हमले में 22 लोगों की मौत हो गई है और 500 से ज़्यादा लोग घायल हैं.
इसराइल सरकार ने कहा है कि ये युद्ध है और दुश्मनों की इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.
ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह अली ख़ामेनेई के सलाहकार ने इसराइल में फ़लीस्तीनी लड़ाकों के हमले का समर्थन किया है.
आईएसएनए न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, रहीम सफवी ने कहा कि हम फ़लीस्तीनी लड़ाकों को मुबारकबाद देते हैं.
वो बोले- यरूशलम और फ़लीस्तीन की आज़ादी मिलने तक हम फ़लीस्तीनी लड़ाकों के साथ हैं.