टीआरपी डेस्क। देश में एक बार फिर से कोरोना के आंकड़े डराने लगे हैं। देश में अकेले महाराष्ट्र में ही कोरोना ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राज्य में गुजरे 24 घंटों के अंदर 711 नए मामले सामने आए हैं। जो पिछले दिन की तुलना में करीब 186 फीसदी ज्यादा है।
राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से 4 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में सोमवार को कोरोना के 248 मामले ही सामने आए थे। बता दें कि पिछले सात दिनों में राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 11 रही है।
माहाराष्ट्र में कोरोन मृत्यु दर 1.82 फीसदी है। कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत का कहना है कि अगले सप्ताह 13-14 अप्रैल को कोरोना से बचाव और अपनी तैयारियों की जांच को लेकर एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन करने जा रहे हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर