पत्थलगांव। शिक्षा विभाग ने कठोर कार्रवाई करते हुए 3 सहायक शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त किए गए शिक्षकों में संजय कुमार मिंज, अभिलाषा तिवारी, बसंत कुमार पाटिल के नाम शामिल हैं।
बर्खास्तगी की ये कार्रवाई इन शिक्षकों के लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर हुई है। तीनों सहायक शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन नोटिस के जवाब नहीं मिलने पर उन्हे बर्खास्त किया गया है। इसके लिए बगीचा जनपद के सामान्य सभा की बैठक में अनुमोदन किया गया है।