केरल के रहने वाले हदीफ नाम के एक लड़के ने अपने यूट्यूब चैनल ट्रिक्स ट्यूब पर इस गाड़ी को लेकर डिटेल शेयर किया और बताया कि कैसे उसके दिमाग में इस तरह की अनोखी गाड़ी बनाने का ख्याल आया. इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में ये मॉडिफाइड मारुति 800 नजर आई है जिसकी पहली झलक देखकर आप चौंक जाएंगे.फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि ये गाड़ी किसकी है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार के अगले हिस्से में बड़े साइज की ग्रिल लगाई गई है जो इसे बिलकुल रोल्स रॉयस जैसे लुक दे रहा है. आपको बता दें कि ये सब सिर्फ उसने 45 हजार में किया है. अब आपके मन में अगर ये सवाल उठ रहा हो कि गाड़ी सड़क पर मान्य होगी या नहीं तो हम आपको बता दें कि अगर आप इस गाड़ी को लेकर कहीं निकले और पुलिस ने आपको दबोच लिया तो आपके लंबा-चौड़ा चालान का फर्रा आ सकता है या फिर ये गाड़ी जब्त हो जाएगी.