Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
इस स्‍टॉक में 8,000 रुपये लगाने वाला भी बना करोड़पति, ब्रोकरेज अब भी बुलिश

नई दिल्ली. पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड इलेक्ट्रिकल लेमिनेशन, मोटर कोर, सब-असेंबली, डाई-कास्ट रोटर्स और प्रेस टूल्स बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है. पिट्टी इंजीनियरिंग के शेयरों ने निवेशकों को छप्‍परफाड़ रिटर्न दिया है.

इस कंपनी में 20 साल पहले 8,000 रुपये लगाने वाला निवेशक अब करोड़पति बन चुका है. ऐसा नहीं है कि लॉन्‍ग टर्म में ही इस स्‍टॉक ने मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले नौ महीनों में ही यह निवेशकों की पूंजी को लगभग चार गुना बढ़ा चुका है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी अब इसका कवरेज शुरू कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में पिट्टी इंजीनियरिंग का शेयर जोरदार कमाई करने का दम रखता है.

पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार, 8 दिसंबर को पिट्टी इंजीनियरिंग का शेयर 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 712.60 रुपये पर बंद हुआ है. इस शेयर का 52-हफ्ते का उच्‍चतम स्‍तर 748 रुपये है. इस स्‍तर को इस स्‍टॉक ने पिछले कारोबारी सप्‍ताह ही टच किया था. इस शेयर ने पिछले 6 महीनों में निवेशकों को 88 फीसदी तो नौ महीनों में 191 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में यह शेयर 114 फीसदी उछल चुका है.

ये कारण दे रहे बढ़त का संकेत
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने मुख्य रूप से तीन कारणों से पिट्टी इंजीनियरिंग स्टॉक खरीदने की सलाह दी है. एक तो यह कि कंपनी अपनी क्षमता बढ़ा रही है. दूसरा, कंपनी वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स पर ज्यादा जोर दे रही है और तीसरा, कंपनी देश के बाहर भी तेजी से विस्तार कर रही है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026 तक कंपनी का राजस्व 13 फीसदी सीएजीआर से बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये और ईबीआईटीडीए 13 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़कर 258 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.

915 रुपये तक जा सकता है भाव
एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने पिट्टी इंजीनियरिंग शेयर ‘बाय’ रेटिंग देते हुए इसका टार्गेट प्राइस 915 रुपये तय किया है. यह इस स्‍टॉक के मौजूदा मूल्‍य से करीब 26 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का कहना है इस स्‍टॉक में मुनाफावसूली के कारण आई हर गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए.

8,000 बन गए 1 करोड़
3 जून 2003 को पिट्टी इंजीनियरिंग के शेयर महज 57 पैसे पर कारोबार कर रहे थे. अब ये बढ़कर 712 रुपये पर पहुंच चुके है. इसी वजह से अगर उस वक्‍त अगर किसी निवेशक ने इस मल्‍टीबैगर शेयर में केवल 8,000 रुपये लगाए थे और अभी तक निवेशित रहा है, तो आज वह करोड़पति बन चुका है.

https://khabar36.com/brokerage-still-bullish/