शिव शंकर साहनी@सरगुजा। भारतीय प्रवर्तन निदेशालय की जांच टीम आज अंबिकापुर पहुंची। शहर के ब्रह्म रोड स्थित सेठ बसंतलाल गली के व्यवसायी अशोक अग्रवाल के घर में ईडी ने आज तड़के दबिश दी। ट्राइबल विभाग में हुए सामान सप्लाई के मामले में ईडी की 4 सदस्यीय टीम पूछताछ कर रही है। परिवार के सभी सदस्यों को घर से बाहर निकलने पर ईडी ने रोक लगाई है। व्यवसायी अशोक अग्रवाल के दुकान पर भी ताला लगा है।
बता दे कि छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर और कोरबा में ईडी और आईटी की टीम ने दबिश दी है। आईएएस अफसर रानू साहू, किरण कौशल के यहां आज सुबह IT के छापे पड़े हैं। कोरबा नगर निगम के कमिशनर प्रभाकर के यहां ED ने आज तड़के छापेमारी की है। सके अलावा सुनील रामदास अग्रवाल, रामदास अग्रवाल और भाजपा के दिग्गज नेता के यहां भी टीम जांच कर रही। ये कार्रवाई, नान और मार्कफेड में पीडीएस घोटाले के सिलसिले में हो रहा है।