उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मार्ग पर घोड़े से धक्का लगने के कारण नेपाल की एक महिला खाई में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसके अनुसार, चीड़वासा के पास हुई इस घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) मौके पर पहुंचा और उसने तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस ने बताया कि घोड़े से धक्का लगने से खाई में गिरी महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जिसके शव को मुख्य मार्ग तक लाया गया। पुलिस का कहना है कि मृतका की पहचान जिरवा कोइरिन (45) के रूप में हुई है जो नेपाल के बोरा प्रदेश की रहने वाली थी।
The post उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा के दौरान महिला की दर्दनाक मौत appeared first on CG News | Chhattisgarh News.