बिपत सारथी@पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव आज मरवाही विधानसभा के कोदवाही ग्राम पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर केके ध्रुव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर केके ध्रुव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थक माने जाते हैं, लेकिन आज उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने उनके समर्थक प्रत्याशी डॉक्टर ध्रुव के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर पार्टी हित को सर्वोपरि जताते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव के पक्ष में वोट अपील भी किया।
उन्होंने चुनाव को संघर्षपूर्ण बताते हुए कार्यकर्ताओं की मेहनत के बलबूते चुनाव जीतने की बात कही हालांकि टीएस सिंह देव इस दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रत्याशी डॉक्टर ध्रुव की जीत के प्रति कॉन्फिडेंस नजर आए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि अभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है, स्वाभाविक है कि मैच जीतने के बाद उनका नाम मुख्यमंत्री के लिए सबसे आगे रहेगा…