भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिग्गज नेता उमा भारती ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में शराब की दुकानों को गौशाला में तब्दील करने पर जोर दिया. इसके अलावा, उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को शराब के सेवन से जोड़ने की मांग की।
शनिवार दोपहर को, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राज्य की राजधानी के अयोध्या नगर तिराहे में एक शराब की दुकान के पास स्थित एक मंदिर में पहुंचीं और घोषणा की कि वह 31 जनवरी तक वहीं रहेंगी, सरकार द्वारा नई शराब नीति की घोषणा की प्रतीक्षा कर रही हैं।
भोपाल में एक मंदिर में अपने चार दिवसीय प्रवास को समाप्त करते हुए, भारती ने राज्य में नियंत्रित शराब नीति की अपनी मांग के समर्थन में ‘मधुशाला में गौशाला’ (शराब की दुकानों के स्थान पर गौशाला) कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की।
मीडिया को संबोधित करते हुए, भाजपा के दिग्गज ने दावा किया कि भोपाल से लगभग 350 किमी दूर स्थित निवाड़ी जिले के ओरछा में प्रसिद्ध राम राजा सरकार मंदिर के पास स्थित एक शराब की दुकान अवैध थी।
उन्होंने कहा, “शराब नीति का इंतजार किए बिना मैं नियमों के विपरीत चल रही शराब की दुकानों को गौशालाओं में तब्दील करना शुरू करूंगी।
भारती ने कहा कि उन्होंने लोगों से ओरछा में ‘अवैध’ शराब की दुकान के बाहर 11 गायों को खड़ा करने की व्यवस्था करने को कहा था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “देखूंगी कि कौन मुझे रोकने की हिम्मत करता है… इन गायों को चराऊंगी और शराब की दुकान पर उनके लिए पानी की व्यवस्था करूंगा।”
उन्होंने कहा कि भगवान राम के नाम पर सरकारें बन रही हैं, लेकिन ओरछा में राम राजा सरकार मंदिर के पास शराब की दुकान खोलने की इजाजत दे दी गई है.