Urfi Javed Fan Demand: उर्फी जावेद आए दिन अपने ड्रेसिंग सेंस से लोगों को हैरान कर देती हैं. कभी जंजीरों का टॉप बना लेती हैं, कभी ब्लेड की ड्रेस. कभी प्लास्टिक पिघला कर बांध लेती हैं तो कभी चांदी के वर्क को शरीर से चिपका लेती हैं. उनके हर लुक ने फैंस को काफी शॉक में डाला है. इन सबके बीच उर्फी जावेद का एक नया लुक सामने आया है, जिसमें वो नीले रंग के आउटफिट में नजर आ रही हैं. अब इस आउटफिट को देखकर कई लोगों के चेहरे की हवाइयां ही उड़ गईं और उर्फी का एक फैन तो ऐसी दुआ मांगने लगा कि किसी को भी शरम आ जाए.
उर्फी की नई ड्रेस
उर्फी ने नई ड्रेस तैयार करके अपना लेटेस्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया है जो कि कुछ ही मिनटों में इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो गया है. उर्फी जावेद के इस लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने इसमें ब्लू कलर का ब्रालेट और नीचे से पूरा खुला स्कर्ट लुक देकर गाऊन ड्रेस तैयार की है. उर्फी ने अपने इस लुक को हाई हील्स और ग्लव्स के साथ पूरा किया. इसके साथ ही लाल लिप शेड और कानों में नीले ईयर पीस उर्फी के इस लुक को कहीं ज्यादा बोल्ड टच देते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद के इस लुक को मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. जहां एक्ट्रेस के फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि उनकी ड्रेस में कपड़ा तो काफी सारा था लेकिन वो अपनी बदन दिखाने की आदत से बाज नहीं आईं. उर्फी ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘फीलिंग ब्लू’. लेकिन उर्फी के इस वीडियो पर फैन ये दुआ मांगने लगा कि काश हवा चल जाए.
उर्फी अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर अक्सर ट्रोल भी होती रहती हैं, हालांकि इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता. आपको बता दें, उर्फी जावेद सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुकी है, जहां से उनकी लोकप्रियता भी बढ़ी है. बिग बॉस से बाहर आने के बाद ही उर्फी ने अपने फैंस के मनोरंजन के लिए ड्रेसिंग सेंस में की तरह के एक्सपेरिमेंट्स भी किए.
The post उर्फी जावेद की खुली-खुली ड्रेस देख, उतावले फैन ने मांग ली ऐसी दुआ कि आप भी शरमा जाएं appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.