मुंबई। एक्टर श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ा है। वह मात्र 47 साल के हैं। गुरुवार की शाम श्रेयस तलपड़े शूटिंग कर रहे थे। मुंबई में शूटिंग खत्म करने के तुरंत बाद श्रेयस बेहोश हो गए। सेट पर मौजूद लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। अस्पताल जाने के बाद पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस वक्त अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी हो रही है।