नई दिल्ली। दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी स्कैम मामले में सीबीआई तेजी से कार्रवाई कर रही है। CBI ने इस मामले में अभिषेक बोइनपल्ली को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है।
CBI के अधिकारियों का कहना है कि वह पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था। जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उसे रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस दौरान वह जरूरी सवालों से बच रहा था, जिसके बाद उसे देर रात हिरासत में ले लिया गया।
CBI के मुताबिक, अभिषेक कथित तौर पर कुछ शराब कारोबारियों के लिए काम करता था। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 28 सितंबर को दिल्ली के शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को अरेस्ट किया था। वहीं 17 सितंबर को CBI ने AAP के संचार प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार किया था।
ED ने इस मामले में दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद के 35 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी की थी। इन राज्यों में शराब डिस्ट्रिब्यूटर्स, कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं की तलाशी ली गई। बता दे कि दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी स्कैम में जुलाई महीने से ही CBI जांच शुरू है। अब तक 103 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…