चिकित्सा शिक्षा विभाग (DME), मध्य प्रदेश ने एमबीबीएस, बीडीएस कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा- स्नातक (NEET UG) काउंसलिंग 2024 के मॉप-अप राउंड के लिए अनंतिम सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। काउंसलिंग के लिए भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (dme.mponline.gov.in) पर एमपी नीट यूजी सीट आवंटन परिणाम 2024 देख सकते हैं। उम्मीदवारों को एमपी नीट यूजी राउंड-3 सीट आवंटन 2024 तक पहुंचने के लिए रोल नंबर जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।
आवंटन सूची में उम्मीदवार का नाम, संस्थान का नाम, मेरिट नंबर, आवेदन संख्या, डिग्री, आवंटन कोटा और आवंटन श्रेणी जैसे विवरण शामिल हैं। डीएमई ने मॉप-अप राउंड के लिए शुरुआती और समापन रैंक भी जारी की है।
यूजी काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 19 से 23 अक्तूबर के बीच दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश के लिए आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना आवश्यक है।
अब इन दस्तावोजों को रखें तैयार
- कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र/जन्म प्रमाण पत्र (आयु के प्रमाण के रूप में)
- कक्षा 11वीं की अंकतालिका (यह दर्शाने के लिए कि व्यक्ति ने भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और अंग्रेजी का अध्ययन किया है)
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट (पात्रता सत्यापन)
- निवास प्रमाण
- जाति प्रमाण पत्र (जहां उपयुक्त हो)
- छूट प्रमाणपत्र (जहां उपयुक्त हो)
- यदि लागू हो तो EWS प्रमाणपत्र
- संस्थान के प्रमुख ने एक प्रमाण पत्र जारी किया जिसमें यह प्रमाणित किया गया कि अभ्यर्थी ने उनके संस्थान में कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है।
- माता-पिता की शपथ-पत्र घोषणा
- उम्मीदवार की शपथ घोषणा
- माता-पिता/अभिभावक का शपथपत्र जिसमें पुष्टि की गई हो कि अभ्यर्थी ने किसी अन्य राज्य में काउंसलिंग के लिए आवेदन नहीं किया है।
एमपी नीट यूजी सीट मैट्रिक्स
- गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल- 15
- गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर-13
- महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर- 33
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर-11
- श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा- 7
- बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर- 10
- शासकीय मेडिकल कॉलेज दतिया- 10
- अटल बिहारी वाजपेई शासकीय मेडिकल कॉलेज विदिशा-11
- शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम- 12
- नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा- 7
- बिरसा मुंडा शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल- 7
- छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज छिंदवाड़ा- 8
- श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज शिवपुरी- 6
- शासकीय मेडिकल कॉलेज सतना- 11
- सुन्दरलाल पटवा शासकीय मेडिकल कॉलेज मंदसौर-46
- शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिवनी- 45
- वीरेन्द्र कुमार सखलेचा शासकीय मेडिकल कॉलेज नीमच-44
- शासकीय स्वशासी दंत चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर- 28
सीट आवंटन परिणाम कैसे जांचें?
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (dme.mponline.gov.in) पर जाएं।
- अब अपना रोल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- इसके बाद सीट आवंटन क्रम प्रदर्शित होगा।
- आवंटन की जांच करें और इच्छा प्रस्तुत करें पत्र को डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।
The post एमपी नीट यूजी मॉप-अप राउंड के लिए सीट आवंटन जारी appeared first on CG News | Chhattisgarh News.