अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज खंडवा (Khandwa) के दौरे पर रहेंगे। जहां वे वृहद महिला सम्मलेन में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे होगा। इस सम्मेलन में करीब एक लाख महिला शामिल होंगी। करीब 600 बसों के जरिये एक लाख महिलाओं को जुटाया जाएगा। सीएम सबसे पहले कुंठनगर स्थित संघ के शिवनेरी कार्यालय जाएंगे। संघ के पदाधिकारियों से चर्चा के बाद सीएम दादाजी मंदिर धाम पहुंचेगे। शहर में रोड शो करने के बाद सम्मलेन में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज महिलाओं को लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) के फायदे बताते हुए नज़र आएंगे। योजना की पात्र बहनों से संवाद करेंगे। पेसा एक्ट का लाभ लेने वाले जनजातीय वर्ग के बंधु और अन्य जन-प्रतिनिधि भी सम्मेलनों में शामिल होंगे।
शिवराज कैबिनेट की बैठक
शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक (Shivraj Cabinet Meeting) आज होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। मध्य प्रदेश में शूट होने वाली वेब सीरीज़ फ़िल्म को मिलने वाली रियायतें खत्म हो सकती है। राज्य सरकार भारतीय किसान संघ को रियायती दरों पर ज़मीन आवंटित करने को लेकर प्रस्ताव आ सकता है। स्कूली शिक्षा विभाग पहली बार PM श्री स्कूल शुरू करने जा रहा है, इसका प्रस्ताव भी कैबिनेट में आएगा। शासकीय हेलीकॉप्टर बेचने को लेकर भी निर्णय हो सकता है। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर अंतरगत खाद्यान्न की उपार्जन और अन्य शासकीय योजनाओं के संचालन के लिए निःशुल्क शासकीय प्रत्यभूमि को स्वीकृत दी जा सकती है। बुधनी में चिकित्सा महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव भी आ सकता है।
चुनावी मोड में मुख्यमंत्री
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही समय बचा है। इसके पहले सीएम शिवराज सिंह चुनावी मोड में नजर आ रहे है। मुख्यमंत्री एक के बाद एक दौरे करेंगे। सीएम हाउस में आज शाम 7.30 बजे तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। दरअसल, एमपी में आने वाले दिनों में कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सीएम का 6 अप्रैल को मुरैना, 8 अप्रैल को रतलाम, 9 अप्रैल को जबलपुर, 10 अप्रैल को सीधी रहटी/सीहोर का दौरा, 14 अप्रैल को महू और महेश्वर में अंबेडकर जयंती पर सरकार का बड़ा कार्यक्रम होगा। 16 अप्रैल को ग्वालियर में अंबेडकर जयंती का वृहद कार्यक्रम होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post एमपी मॉर्निंग न्यूज: CM आज खंडवा के दौरे पर, महिला सम्मेलन में होंगे शामिल, शिवराज कैबिनेट की बैठक, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी, डबल एक्टिव हुई बीजेपी, एक के बाद एक दौरा करेंगे मुख्यमंत्री appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.