जगदलपुर: : आईपीएस जितेंद्र मीणा की सीबीआई में पोस्टिंग के बाद वे रिलीव हो गए. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र सिंह मीना को सीबीआई उप महानिरीक्षक के रूप में नामित किया था। इस संबंध में जारी आधिकारिक अधिसूचना जारी हुई थी। मीणा को पांच साल तक पद पर बने रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया हैं। उनकी जगह 2012 बैच के आईपीएस अफसर शशि मोहन प्रकाश को अस्थाई तौर पर बस्तर पुलिस का प्रभार सौंपा गया हैं। वे फिलहाल 5 वीं बटालियन सीएएफ में सेनानी के तौर पर तैनात हैं।