कमलेश हिरा@कांकेर। डैम से मोबाइल निकालने के लिए पानी खाली कराने के मामले में एसडीओ पर कार्यवाही हो सकती है। प्रशासन द्वारा थमाए गए नोटिस के जवाब में एसडीओ ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ा है। एसडीओ ने जवाब में कहा कि उन्होंने पानी निकालने की अनुमति नहीं दी थी। उन्हें डैम से पानी खाली करने की भी जानकारी नहीं थी। जवाब संतोषप्रद नहीं होने के कारण कलेक्टर ने अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है।
बता दे कि कांकेर जिले के पखांजूर में एक जलाशय के वेस्ट वेयर से 3 दिन तक लगातार पानी निकाला जाता रहा था. 30 एचपी का पंप 3 दिन तक दिन रात चलता रहा और तालाब से पानी बहता रहा. दरअसल, यहां छुट्टी मनाने आए एक फूड ऑफिसर का मोबाइल पानी में गिर गया था. मोबाइल करीब 96,000 रुपए का था. लाखों लीटर पानी बहाने के बाद अधिकारी का मोबाइल तो मिल गया. लेकिन इस दौरान इतना पानी बह गया जिससे डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो जाती. अधिकारी की दलील थी कि उन्होंने इसके लिए सिंचाई विभाग के एसडीओ से मौखिक अनुमित अनुमति ले ली थी. हालांकि, खबर सुर्खियों में आते ही फूड इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था.