विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिले में 21 अप्रैल को हुुुई ऑटो चालक की हत्या के मामले में रविवार को लोगों ने प्रदर्शन किया और एनएच 30 पर करीब 15 मिनट तक चक्का जाम कर दिया। दर्शनकारियों में मृतक के परिजन और वार्डवासी शामिल थे। चक्काजाम के दौरान मृतक को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। हत्या के बाद से ही लोगो मे धमतरी एसपी और पुलिस कें खिलाफ़ भारी गुस्सा दिखाई दिया। नाराज लोगो ने हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।
आपको बता दे कि ऑटो चालक योगेश नेताम पर हथियारबंद लोगो ने हमला किया था घायल योगेश की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
इन बातों से परे इस हत्या में शामिल मुख्य आरोपी और कई युवक पहले भी हत्या, अन्य अपराधों में शामिल रहे है, पर उनका इस तरह खुलेआम फिर हत्या को अंजाम देना कई शंकाओं को जन्म देता है। पहले करवाई इतनी कमजोर थी कि फिर ये आदतन अपराधी बाहर घूम रहे थे। कही तो चूक हो रही है जिस पर कसावट लाना जरुरी है।